MS Dhoni scored a brilliant 113 against Bangladesh in India’s second warm-up game ,Meanwhile, an interesting incident happened when Dhoni was batting during the Indian innings. In the 39th over, Dhoni asked the bowler to stop bowling midway and advised the bowler to remove his fielder from mid-wicket to square leg.
महेंद्र सिंह धोनी (113) और केएल राहुल (108) की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए, भारतीय पारी के 39 वे ओवर में अजीब सा नजारा देखने को मिला, धोनी ने बांग्लादेश को न सिर्फ रोका बल्कि फिल्ड में कुछ चेंज करने को कहा, और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ऐसा किया भी।
#WorldCup2019 #MSDhoni #DhonisettingfieldingforBangladesh